मण्डला | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सबसे निवेदन करने आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये और विकास की जवाबदारी मुझे सौंप दीजिये।
मंडला में सीएम शिवराज ने कहा कि, विकास का कार्य करने की क्षमता यदि किसी में है, तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी में है। आपके आशीर्वाद से केन्द्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सतत कार्य कर रहा हूं विकास के समस्त कार्य हम गंभीरता से करेंगे और निरंतर कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस न तो विकास के कार्य कर सकती है और न ही जनकल्याण के।
जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, एक लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती की जायेगी और स्वरोजगार की योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की हम कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 1 लाख से 50 लाख रुपये तक लोन के रूप में दिये जायेंगे और लोन की गारंटी भी हमारी सरकार देगी, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत हर घर में शुद्ध पानी दिया जायेगा। बिना पानी के बिछिया को नहीं रहने देंगे, हम इसके लिए कटिबद्ध हैं।
Post a Comment