कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत छात्रों को मिल रही कैरियर की राह

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत कराया जा रहा शैक्षणिक भ्रमण


बरगी नगर l ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने तथा छात्र जीवन में ही लघु उद्योग, उद्योग और कैरियर को सही मार्गदर्शन मिले इस मंशा से चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बरगी के छात्र-छात्राओं के लिए एक औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सच्चा प्रयास एक अभियान समिति बरगी नगर के संयोजन में आयोजित हुआ |

भ्रमण पर आए छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन एनजीओ के संचालन संधारण तथा कार्यप्रणाली के बारे में सच्चा प्रयास संस्था प्रमुख परवेज खान और संस्था के उपाध्यक्ष अनिल रैकवार द्वारा बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तत्पश्चात बरगी नगर स्थित स्थानीय बांके बिहारी अगरबत्ती यूनिट का भ्रमण करवाया गया। जहां पर बांके बिहारी अगरबत्ती यूनिट की प्रमुख सोनम पटेल और एलेश पटेल ने अपने अगरबत्ती कारखाने की सभी बारीकियों से बच्चों को रूबरू कराया। 

इसके बाद बच्चों को स्थानीय पोल्ट्री फॉर्म में स्थापित मुर्गी पालन यूनिट का भ्रमण कराया गया यहां पर मुर्गी पालन यूनिट के संस्था प्रमुख अवधेश पटेल द्वारा मुर्गा मुर्गी पालन के लिए लगाए गए दाना यूनिट और मुर्गी के चूजे बनाए जाने की हैचरी का अवलोकन करवाया। संपूर्ण यूनिटों के अवलोकन के दौरान बच्चों को कड़ी मेहनत लग्न इमानदारी निष्ठा तथा सेवा भावना से किसी भी उद्योग धंधे और कार्य में रोजगार के अवसरों के बारे में भी बताया गया। 

इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बरगी कि प्राध्यापिका डॉ. अमिता सिंह, डॉ. सुनीता कुजूर, हर्ष गजभिए सच्चा प्रयास संस्था प्रमुख परवेज खान सच्चा प्रयास के उपाध्यक्ष अनिल रैकवार उपस्थित रहे l

Post a Comment

और नया पुराने