सपा कार्यालय के बाहर बैनर- 'यूपी प्लस बिहार गयी मोदी सरकार'
लखनऊ। अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात के कुछ दिनों बाद, यहां सपा कार्यालय के सामने एक बड़े बैनर पर लिखा गया है- 'यूपी प्लस बिहार = गयी मोदी सरकार'।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय की चारदीवारी पर काले रंग की पृष्ठभूमि वाले बैनर में नीतीश कुमार सफेद और हरे रंग का अंगोछा पहने हुए दिख रहे हैं, जबकि अखिलेश यादव अपनी पार्टी से जुड़ी लाल टोपी पहने हुए हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नीतीश कुमार और सपा सुप्रीमो यादव की गर्मजोशी से बैठक के बाद लगाये गये इस बैनर की यहां राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सपा और अन्य विपक्षी दलों ने बिहार में भाजपा का साथ छोड़कर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ हाथ मिलकर सरकार बनाने के कुमार के कदम का स्वागत किया था, लेकिन इस तरह के किसी भी पुनर्गठन के यहां आने का कोई संकेत फिलहाल नहीं दिख रहा है।
बैनर लगाने वाले सपा नेता आईपी सिंह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश और बिहार में देश की राजनीति में बदलाव लाने का इतिहास रहा है। अगर ये राज्य (बदलाव का) फैसला करते हैं , तो (दूसरों के लिए) कुछ नहीं बचेगा। यदि हम राजनीतिक मानचित्र देखें, तो भाजपा कहीं नहीं है।' उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि समाजवादी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी विचारधारा के 'अग्रदूत' हैं।
إرسال تعليق