सुप्रीम कोर्ट : पहली बार संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पहली बार अपनी संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू किया। उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर, 2018 को, भारत के तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने संवैधानिक महत्व के मामलों की कार्यवाही के सीधे प्रसारण या वेबकास्ट को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया था। एक अधिकारी ने कहा कि कार्यवाही को उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। सोमवार को चीफ जस्टिस यू.यू ललित ने कहा था कि अदालत की कार्यवाही के सीधे-प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) के लिए ‘यूट्यूब' के इस्तेमाल के बजाय इसका अपना “प्लेटफॉर्म” होगा। प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में हाल ही हुई बैठक में 27 सितंबर से सभी संविधान पीठ की कार्यवाही के सीधे प्रसारण का फैसला लिया गया था। यह निर्णय इस संबंध में 2018 में एक फैसला सुनाए जाने के लगभग चार वर्ष बाद लिया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم