आज मण्डला में रोड शो करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम और प्रदेशाध्यक्ष भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसंपर्क



मण्डला। नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क करने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नगर परिषद बिछिया और नगर पालिका क्षेत्र मण्डला में 23 सितंबर को आगमन हो रहा है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिछिया नगर परिषद क्षेत्र में हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2 बजे आगमन होगा। हेलीपेड से सभा स्थल तक रोड शो के माध्यम से आम जनता से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात बिछिया थाने के सामने भाजपा कार्यालय स्थित मैदान में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात हेलीकॉप्टर से मण्डला के लिए प्रस्थान करेंगे। मण्डला में महाराजपुर संगम, स्थित हेलीपेड में दोपहर 3.15 बजे आगमन होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान मण्डला नगरपालिका क्षेत्र में रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क करते हुए बजरंग चौराहा महाराजपुर से होते हुए आंगन तिराहा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के पश्चात मण्डला लालीपुर तिराहा, उदय चौक, बुधवारी चौक में मुख्यमंत्री की नुक्कड़ सभा होगी और मण्डला नगर के प्रमुख मार्गों में रोड शो और  जनसंपर्क करेंगे। सायं 5 बजे मण्डला नगर से महाराजपुर स्थित हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Post a Comment

أحدث أقدم