जबलपुर/सतना। जबलपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए तीसरे नव सुसज्जित एसी एवम नान एसी वेटिंग रूम का शुभारंभ सतना स्टेशन पर हुआ। सतना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रेल्वे के नव सुसज्जित वेटिंग रूम का शुभारंभ सतना के सांसद गणेश सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सतना स्टेशन का शीघ्र ही उन्नयन करके इसकी सुंदरता में वृद्धि प्रस्तावित है। समारोह के प्रारंभ में सांसद सिंह ने फीता काटकर इस सुसज्जित वेटिंग रूम का शुभारंभ किया। इस वेटिंग रूम में यात्रियों को आराम के साथ ही उच्च गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री भी उचित मूल्य पर मिलेगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक विश्व रंजन ने सतना स्टेशन पर मंडल द्वारा किए गए यात्री सुविधा के कार्य बताते हुए इस वेटिंग रूम से यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओ की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नमह इंट्राप्राइजेस के संचालक शिव कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय रेल उपभोगता सलाहकर समिति के सदस्य सतीश शर्मा, महेश पांडे, जिया बेग सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक अखिलेश नायक ने आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें