जबलपुर। स्वच्छता की अलख जगाने के लिए जबलपुर रेल मंडल में शुक्रवार 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ स्वच्छता की शपथ एवं स्वच्छता प्रभात फेरी से हुआ। पखवाड़े के पहले दिन प्रातः रेलवे स्कूल माल गोदाम के बच्चों एवं रेलवे के स्काउट गाइड सदस्यों तथा रेलवे कर्मचारियों ने अधिकारियों की मौजूदगी में स्वच्छता की अलख जगाने स्वच्छता रैली निकाली ।
यह रैली स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर रेलवे की विभिन्न कालोनियों तथा रेलवे स्टेशनों में गई और स्वच्छता के नारे लगाते हुए लोगों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। इसी तरह मंडल कार्यालय में डीआरएम संजय विश्वास ने रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा के साथ ही मंडल के अधिकारी संजय मनोरिया विश्वरंजन, मनीष पटेल, देवेश सोनी, जे.पी. श्रीवास्तव, एस के यजदानी, अरविंद पांडे आदि भी उपस्थित थे।
इसी तरह स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन मदन महल, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, दमोह, सागर आदि स्टेशनों पर भी कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ लेकर श्रम दान किया। मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर हरित अभियान के तहत पौधे भी रोपे गए।
एक टिप्पणी भेजें