महाआरती कर भगवान गणपति की विशेष स्तुति गान



बरगी नगर l ग्राम पंचायत चौरई के पास ग्राम टेमर में गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में महाआरती का विशेष आयोजन किया गया। ढोल धमाके और गाजे-बाजे के साथ की गई महाआरती में भगवान गणपति की विशेष स्तुति गान किया गया। इस अवसर पर बरगी विधायक संजय यादव सहित जिला पंचायत सदस्य मुन्नी बाई, जनपद सदस्य संगीता बाई, विकास खन्ना, ग्राम के सरपंच मालती पटेल, पूर्व सरपंच कमला प्रसाद पटेल, बबलू ठाकुर, राहुल पटेल, सत्येंद्र पटेल, मनोज तिवारी, रज्जू पटेल, पंचम पटेल, संजू तिवारी, दुलीचंद पटेल और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक का गणेश उत्सव समिति टेमर ने माला श्रीफल  साल से सभी का स्वागत किया भी किया। 
  • रंगमंच के लिए राशि  स्वीकृत 
पूर्व सरपंच कमला प्रसाद पटेल ने बताया कि इसी दौरान विधायक संजय यादव ने रंगमंच हेतु 3 लाख रुपए  स्वीकृत किए तथा 2 लाख रुपए जिला पंचायत सदस्य मुन्नी बाई द्वारा भी दिए जाने की घोषणा की। ग्रामीणों का कहना है कि रंगमंच निर्माण से सार्वजनिक कार्यक्रमों को करने में आने वाली समस्याएं दूर हो जाएंगी। 

Post a Comment

और नया पुराने