रेलवे में खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडरों की जांच हेतु सघन महिम
जबलपुर। रेलवे स्टेशन पर खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडर्स तथा ट्रेन की पैंट्री कार की आज मंडल के पदाधिकारियों ने सघन जांच की। जबलपुर रेलवे स्टेशनों पर विंडो की जांच का कार्य मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से सामान बेचने वालों को पकड़ने तथा खुले में खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडरों की सामग्री को प्रदूषित मानकर नष्ट कराया गया। इस दौरान जबलपुर से कटनी के बीच यात्री गाड़ियों की पैंट्री कार भी चेक की गई। कटनी में खाद्य सामग्री बेचने वाले एक स्टाल के संचालक पर प्रदूषित एवं अमानक सामग्री पाए जाने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया।
إرسال تعليق