प्रधानमंत्री आवास के अपात्र हितग्राहियों ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग


बरगी नगर। बरगी ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री आवास के लिए अपात्र किए गए 61 हितग्राहियों ने ग्राम पंचायत भवन के बाहर प्रदर्शन करके उक्त संपूर्ण मामले की बारीकी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उक्त प्रकरण के प्रकाश में आते ही जनपद पंचायत के द्वारा 3 दिन के अंदर जांच के आदेश मिले थे।  जिसमें पात्र और अपात्र हितग्राहियों की जांच होनी थी लेकिन जांच पड़ताल का आज तक कोई भी अता पता नहीं है। 

धरना प्रदर्शन के बाद कोई भी अधिकारी धरना प्रदर्शन स्थल पर नहीं पहुंचा। ग्राम पंचायत सचिव और पटवारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर हितग्राहियों से बात की लेकिन आपात्र हितग्राहियों ने कहा हमारी सुनवाई क्यों नहीं हो रही है जबकि हम कलेक्टर महोदय के पास दो बार जा चुके हैं और कमिश्नर के यहां भी जा चुके हैं, और 181 सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर चुके हैं, हमारा निराकरण कहीं नहीं हो रहा है और इसमें सारी गलती पंचायत की है। 

पंचायत पर मनमानी का आरोप 
धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व पंचायत के सरपंच, सचिव और संबंधित अधिकारीयों द्वारा अपने कार्यकाल में भारी भ्रष्टाचार किया है और अपने चहेतों को लाभान्वित किया है। पीएम आवास में ऐसे मकान पास हुए हैं। जिनकी पहले से बिल्डिंग बनी हुई हैं और उसी जगह पर पीएम आवास  बनवाया गया है। खसरा नंबर कहीं का है और जमीन कहीं और उक्त पूरे मामले को सूक्ष्म जांच की आवश्यकता है l 

होगा बड़ा आंदोलन करेंगे
अपात्र 61 हितग्राहियों का कहना है कि उक्त पूरे मामले में शासन की आंखों में पट्टी बंधी हुई है। जिन्हें गरीबों के टूटे टूटे झोपड़े और जो वास्तविक पात्र हैं, वे दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस मामले को लेकर बड़ा आंदोलन किए जाने की बात कही जा रही है बरगी पंचायत के अनिल मिश्रा, उमेश मिश्रा, पुष्पा यादव, अर्चना साहू, मंगल प्रजापति, सुखलाल रजक, गणेश रजक, उर्मिला तिवारी, रोशन तिवारी, ज्योति परस्ते, सविता परस्ते, कामता पटेल, राहुल चक्रवर्ती प्रकाश चक्रवर्ती, मीराबाई परस्ते, देवेंद्र सेन, सतीश नगरिया ने ठोस कार्रवाई और जांच की मांग की है। 

इनका कहना है
बरगी पंचायत से 61 हितग्राहियों को अपात्र कर दिया गया है। इसकी सूक्ष्म जांच करा कर योजना से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा l
श्रीमती मंजू चौकसे, सरपंच, बरगी

पोर्टल की गड़बड़ी के कारण 61 हितग्राही अपात्र हुए हैं। जब भी पोर्टल खुलेगा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 
गोविंद साहू, सचिव, ग्राम पंचायत बरगी

बरगी पंचायत के 61 हितग्राही पोर्टल द्वारा ऑटोमेटिक अपात्र किए गए हैं l फिर भी मैंने एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जल्द ही इसकी सूक्ष्म जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी l 
यजुवेंद्र कोरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जबलपुर

Post a Comment

أحدث أقدم