बिहार: मृतक को लगा दिया कोरोना का टीका, हड़कंप



पटना। बिहार के अरवल जिले में अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है। यहां स्वास्थ्यकर्मियों ने ऐसा कांड किया है, जिसे जानकर लोगों का सिर चकरा जा रहा है। दरअसल, यहां स्वास्थ्य कर्मियों ने एक मरे हुए आदमी को कोरोना का टीका लगाया है।

मामला प्रकाश में आने के बाद महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। सिविल सर्जन से लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों को सांप सूंघ गया है। मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जबकि मृतक का बेटा कागजात लेकर महकमे से तीखे सवाल पूछ रहा है।

इस संबंध में कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां रामाधार महतो की मौत के 16 महीने बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें कोरोना का दूसरा डोज लगा दिया है। इसे लेकर मृतक के बेटे के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद वह हतप्रभ रह गया।

टीका लगाए जाने का मामला उजागर होने के बाद परिवार के लोग हैरान हो गए और मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर सरकारी अधिकारियों के दफ्तर की ओर भागे। मृतक के बेटे ने कागजात दिखाते हुए सवाल पूछा कि उनके पिता रामाधार महतो की मौत 16 माह पहले हो चुकी थी। बावजूद टीका लगाए जाने का मैसेज आया है।

मृतक के बेटे ने सरकारी विभाग के कर्मियों पर टीके की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे ने डीएम से शिकायत की है। डीएम ने दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।

मामले में हंगामा होने के बाद जिला पदाधिकारी ने जांच कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने