महाराष्ट्र : ट्रेलर ट्रक से टकराने के बाद लग्ज़री बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, 43 घायल



मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक शहर में शनिवार सुबह एक ट्रेलर ट्रक से भीषण टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लग गयी। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और 43 अन्य घायल हो गए। 
अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह लगभग सवा पांच बजे नासिक-औरंगाबाद राजमार्ग पर नांदुर नाके पर उस समय हुआ जब पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल से मुंबई जा रही ‘स्लीपर' कोच वाली निजी बस एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई।

नासिक के पुलिस आयुक्त जयंत नाइकनवारे ने कहा, ‘‘यवतमाल से मुंबई जा रही एक लग्जरी बस नासिक-औरंगाबाद राजमार्ग पर मिर्ची होटल के समीप एक चौराहे पर पुणे जा रहे एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टक्कर होने के तुरंत बाद बस में आग लग गयी जिससे 12 यात्रियों की मौत हो गयी।' 

उन्होंने बताया कि घायलों को नासिक में जिला सिविल अस्पताल तथा एक अन्य निजी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस में आग लगने से पहले इसने एक मिनी मालवाहक वैन को भी टक्कर मारी जिसके कारण वह पलट गयी।

वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में 43 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस, दमकल और अन्य एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया गया तथा आग बुझा दी गयी। बहरहाल, हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। 

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि वे कुछ वक्त तक यात्रियों को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए और बेबस खड़े देखते रहे। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

Post a Comment

और नया पुराने