रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले प्रमुख पुल पर ट्रक में भीषण धमाका, 3 लोगों के शव बरामद




खारकीव। रूस की सरकार समर्थक मीडिया ने शनिवार को रूस की मुख्यभूमि और उसके नियंत्रण वाले क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले एक पुल पर भीषण आग लगने की खबर दी। इससे कुछ घंटे पहले पूर्वी यूक्रेन का खारकीव शहर शक्तिशाली बम धमाकों से दहल उठा। 

‘आरआईए नोवोस्ती' और ‘तास' समाचार एजेंसी ने स्थानीय रूसी अधिकारी ओलेग क्रियुचकोव के हवाले से कहा कि ईंधन भंडारण टैंक जैसी लग रहे एक ट्रक में धमाके के साथ आग लग गई, जिसके बाद पुल पर आवाजाही बंद हो गई है। सोशल मीडिया पर सामने आईं घटना की कथित तस्वीरों में पुल पर भीषण आग लगी दिखाई दे रही थी। पुल को भारी नुकसान होने की आशंका है। 

रूस की जांच समिति ने कहा है कि पुल पर ट्रक विस्फोट के परिणामस्वरूप अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। समिति ने कहा, "ऐसा माना जा रहा है कि वे उस कार के यात्री थे जो उस ट्रक के पास थी जिसमें विस्फोट हुआ। 2 पीड़ितों, एक पुरुष और एक महिला के शव पानी से बरामद किए जा चुके हैं और उनकी पहचान की जा रही है।" जांचकर्ता रूस के दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र में पंजीकृत ट्रक और उसके मालिक का भी पता लगा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि रूस ने साल 2014 में अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर यूक्रेन से क्रीमिया को छीन लिया था और फिर इस पुल का निर्माण कराया था। शनिवार तड़के पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर के बम धमाकों से दहलने के कुछ घंटे के बाद यह घटना हुई है। 

खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने टेलीग्राम पर कहा कि तड़के हुए विस्फोट शहर के मध्य में हुए मिसाइल हमलों का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोटों से शहर के एक चिकित्सा संस्थान और एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई। हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।

Post a Comment

और नया पुराने