जबलपुर। दलित, शोषित, पिछड़े वर्ग के लिए संघर्षशील समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव (नेताजी) के निधन शोक व्यक्त करते हुए जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने कहा कि नेताजी का निधनना सिर्फ समाजवादी आंदोलन के लिए बल्कि पूरे जनता परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी पूर्ति किया जाना संभव नहीं।
जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता संतोष नेमा ने कहा कि जेपी आंदोलन से निकले रत्नों में नेताजी एक प्रखर वक्ता और जेपी लोहिया के प्रतीक थे। जनता परिवार को एक रखने मे नेताजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जनता दल (यू) म.प्र. ने नेताजी के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त की है ।
Post a Comment