मनकेड़ी में अपनी मनमानी की ग्रामसभा लगाते हैं ग्राम रोजगार सहायक और सचिव

ग्राम सभा के समय ही खुलवाते हैं राशन दुकान... ताकि कोई न पहुँच पाए ग्राम सभा? 
सरपंच को नहीं मिलती ग्राम सभा की कोई पूर्व लिखित सूचना और एजेंडा 

मनकेडी में आयोजित पिछली ग्रामसभा का फाइल फोटो |

बरगी नगर। बरगी नगर। मनकेड़ी पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक और सचिव अपनी मनमानी की ग्रामसभा लगाते हैं। ग्राम सभा कोई न पहुँच पाए इसलिए ग्राम सभा के समय ही राशन दुकान खुलवा देतें हैं। और ज्यादातर ग्रामीण राशन लेने राशन दुकान की लाइन में खड़े हो जाते हैं। इससे ग्रामसभा में रोजगार सहायक और सचिव को अपनी मनमानी करने का मौका मिल जाता है। सरपंच, उपसरपंच और सभी पंचों को ग्राम सभा की कोई पूर्व लिखित सूचना और एजेंडा कि जानकारी नहीं मिलती है। पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक और सचिव की मनमानी गांव के विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। वहीँ सरकारी योजनाओं के लक्ष्य पूरा होने में बाधा आ सकती है। 
  • सरपंच को ही नहीं मिलती सूचना..?
मनकेड़ी पंचायत में यह आलम है कि यहां पर सरपंच को ही ग्राम सभा कि कोई भी सूचना नहीं दी जा रही है। वर्तमान सरपंच श्रीमती दीपा विनोद सोनवाने ने बताया कि उन्हें ग्राम सभा की कोई पूर्व लिखित सूचना तथा एजेंडा नहीं दिया जाता। मनकेड़ी पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक रोहिणी झारिया और सचिव सुधा नायर अपनी मनमानी करते हुए पंचायत चला रहे हैं। जिसकी वजह से वे ग्राम विकास की कार्य योजना तथा ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की मांग को ग्राम सभा में मजबूती से नहीं रख पा रही है और ना ही ग्राम विकास के मुद्दे ही हल करवा पा रही हैं।
  • खानापूर्ति की मुनादी में पक्षपात  
ग्राम सभा के पूर्व नियमानुसार ग्राम पंचायत के हर वार्ड गली मोहल्ले में विधिवत मुनादी की जानी चाहिए, जिससे गांव के हर व्यक्ति तक इसकी सूचना पहुंच सके पर मनकेडी में ऐसा नहीं किया जा रहा है। मुनादी सिर्फ बस्ती में कुछ गली मोहल्लों में ही की जाती है। मनकेड़ी पंचायत के 13 वार्ड हैं। विधिवत सभी वार्डों में मुनादी की सूचना भेजी जानी चाहिए और लिखित में सभी पंचों और उपसरपंच को इसकी जानकारी होनी चाहिए। सरपंच दीपा सोनवाने का कहना है कि पिछली ग्राम सभा में भी रोजगार सहायक और सचिव ने ऐसा ही किया ना हमें एजेंडा बताया और ना ही ग्राम सभा की तारिख अचानक एक दिन पहले सूचना देने से ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित नहीं हो पाते और ग्रामसभा विफल हो जाती है। यह बड़े ही सुनियोजित ढंग से पंचायत के रोजगार सहायक और सचिव मिलकर कर रहे हैं। यह सब जानबूझकर किया जा रहा है।
  • पहले से बनी पंचायत की कार्य योजना पर भड़के ग्रामीण 
जानकारी के मुताबिक पिछली ग्राम सभा में जब मनकेड़ी के ग्रामवासियों जुगल किशोर तिवारी, विनोद सोनवाने, लखन वंशकार, डोमारी लाल सोनी, संतलाल झारिया और अन्य ग्राम की महिलाओं ने आने वाले 5 साल की कार्य योजना के बारे में जानना चाहा और गांव में महत्वपूर्ण कार्यों को कराए जाने की बात ग्राम सभा में रखी तो ग्राम रोजगार सहायक रोहिणी झारिया और सचिव सुधा नायर द्वारा यह बताया गया कि अब कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा क्योंकि पूर्व से ही ग्राम पंचायत मनकेड़ी की 5 वर्षीय कार्य योजना बन चुकी है। इस बात को सुनकर ग्रामीण भड़क गए कि फिर किसलिए यहां ग्राम सभा बुलाई गई है। जब पूर्व सरपंच द्वारा बनाई गई कार्य योजना को ग्राम सभा में रखने के लिए कहा गया तो रोजगार सहायक ने कहा कि कंप्यूटर नहीं चल रहा, सर्वर डाउन है का बहाना बनाकर बात को टाल दिया और ग्रामीणों को वर्तमान 5 साल की कार्य योजना नहीं देखने दी। 

गौरतलब है कि मनकेड़ी में ऐसे कई अति आवश्यक कार्य हैं जो कराए जाना नितांत आवश्यक है पर, शासन द्वारा बने बनाए भेजे गए एजेंडे पर ही पंचायत गांव में काम कराना चाहती है। जिन कार्यों की गांव में नितांत जरूरत है। ग्रामीण जिन कार्यों के लिए मांग कर रहे हैं, उन पर कोई तवज्जो नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामवासियों में बड़ा आक्रोश है।
  • ग्राम सभा के समय ही खुलवाते हैं राशन दुकान... ताकि कोई न पहुँच पाए ग्राम सभा? 
ग्राम के अजय नेताम, योगेंद्र सोनी और योगेश जैन ने बताया कि मनकेड़ी की ग्राम सभा के दिन जानबूझकर राशन की दुकान खुलवा दी जाती है। जिससे पूरी ग्राम सभा डिस्टर्ब हो जाती है और सभी ग्रामीण राशन लेने में व्यस्त हो जाते हैं। वहीँ इस बात का फायदा उठाकर पंचायत के रोजगार सहायक और सचिव अपनी खानापूर्ति करते हुए उपस्थिति रजिस्टर में सबके हस्ताक्षर करवा लेते हैं और ग्राम सभा का कोरम पूरा होना दिखा देते हैं। ना कोई प्रस्ताव डल पाता है और ना कोई ग्राम विकास की सार्थक चर्चा ही हो पाती है। यह काफी लंबे समय से चल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। ग्राम के परवेज खान, राजेश रजक, अखिलेश ग्वाले, छोटू सोनवानी, संतोष माली, राजकुमार यादव, संतोष झारिया, राकेश झारिया, अरविंद डेहरिया, मनीष खंडारे ने ग्राम सभा की तिथि को नवरात्र और दशहरा होने के कारण आगे बढ़ाने की मांग की है।

इनका कहना है  

ग्रामीणों द्वारा त्योहारों को देखते हुए तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है, जिस पर विचार चल रहा है ।

- संदीप यादव, पंचायत समन्वय अधिकारी, जनपद पंचायत जबलपुर

Post a Comment

और नया पुराने