राजद के प्रदेश महासचिव अरूण कुमार ने कहा- जब रेलवे घाटे में जा रही थी तो लालू यादव ने अच्छा काम किया था और रेलवे को मुनाफा दिलाया था, ऐसा करने से से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
पटना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोट पर भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर छापने की मांग की है। इसके बाद देश की गर्मागर्म सियासत में बिहार ने तड़का लगा दिया है। कई दलों की अलग-अलग मांग किए जाने के बाद अब राजद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए भारतीय करेंसी पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगाने की मांग की है। इसके पीछे उसका तर्क है कि जब लालू यादव रेल मंत्री बने थे, उस वक्त रेलवे काफी मुनाफा में पहुंचा था।
राजद के इस बयान पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। राजद के प्रदेश महासचिव अरूण कुमार ने मांग करते हुए कहा है कि हम लोग मांग करते हैं कि एक ओर गांधी जी की तस्वीर लगी रहे तो दूसरी ओर लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगनी चाहिए। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
- बतौर रेल मंत्री लालू ने रेलवे को मुनाफा दिलाया था
अरुण कुमार का दावा है कि जब रेलवे घाटे में जा रही थी तो बतौर रेल मंत्री लालू यादव ने अच्छा काम किया था और रेलवे को मुनाफा दिलाया था। अगर भारतीय नोट पर उनकी तस्वीर छपती है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि भारतीय नोट पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर छापी जानी चाहिए। केजरीवाल का कहना है कि मां लक्ष्मी धन की देवी है और गणेश विघ्नहर्ता हैं। इसलिए दोनों को भी भारतीय नोट पर स्थान मिलना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें