बरगी नगर रोड पर, चौरई के पास नए भवन में शिफ्ट हुआ महाविद्यालय
जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय
बरगी नगर l बरगी परिक्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में आदिवासी बेल्ट के बच्चों को मिले आलीशान नए भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है और शासकीय महाविद्यालय बरगी इसमें शिफ्ट भी हो गया है l अब महाविद्यालय के औपचारिक उद्घाटन की तैयारियों के लिए महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन के अध्यक्ष एसडीएम जबलपुर की उपस्थिति में किया गया l
बैठक में महाविद्यालय संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य पद्मा माहेश्वरी और जनभागीदारी समिति की प्रभारी सुनीता कुजुर ने जनभागीदारी समिति के समक्ष निम्न मुद्दों को रखते हुए समिति के सामने उक्त मुद्दों को हल कराने की बात कही। जिसमें महाविद्यालय की अधूरी बाउंड्री वॉल को पूरा करने, अनिवार्य रूप से महाविद्यालय की साफ-सफाई के लिए एक सफाई कर्मी और महाविद्यालय की सुरक्षा हेतु एक चौकीदार रखने का प्रस्ताव जनभागीदारी समिति के फंड से रखने हेतु पारित किया गया l भविष्य में पोस्ट ग्रेजुएट क्लासेस भी महाविद्यालय में आरंभ करना, महाविद्यालय में क्लर्क और अकाउंटेंट के रिक्त पदों को भरना और अन्य आवश्यक कार्यों को करने के लिए निर्णय लिए गए।
बरगी विधायक प्रतिनिधि विकास खन्ना ने बताया कि बरगी विधायक संजय यादव द्वारा महाविद्यालय के लोकार्पण के लिए तेज गति से प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही महाविद्यालय का भव्य लोकार्पण किए जाने की संभावना है। बैठक में जनभागीदारी के सदस्य के रूप में विकास खन्ना, दस्सू पटेल, विजय झारिया, स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में परवेज खान, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधि के रूप में बुद्ध सिंह पोर्ते, भूतपूर्व छात्र के रूप में बलराम पटेल, महिला अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में सोनम मेहरा और पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि के रूप में भोजराज विश्वकर्मा की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें