जबलपुर से अहमदाबाद के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में पिछले 17 दिनों से चल रहा स्वच्छता पखवाड़ा गाँधी और शास्त्री जयंती पर रेल अधिकारियों द्वारा पौधारोपण, श्रमदान एवं स्वच्छतावीरों को पुरस्कार देकर, सांस्कृतिक आयोजन के साथ पूर्ण हुआ। इस अवसर पर डी.आर.एम. संजय विश्वास ने स्वच्छता को लेकर मंडल में किये गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए 3 यात्री ट्रेनों के चलने की जानकारी भी प्रदान की।
- जबलपुर से अहमदाबाद के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन
डी.आर.एम. विश्वास ने बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की बढती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर से अहमदाबाद के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन प्रारंभ की जा रही है। इस जबलपुर–अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन न. 01704/03 का परिचालन कल मंगलवार 4 अक्तूबर 2022 से 1 नवम्बर तक किया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन मंगलवार को शाम 18.25 बजे जबलपुर से चलकर, नरसिंहपुर शाम 19.42, पिपरिया रात 22.35 होते हुए इटारसी, भोपाल, उज्जैन रेल मार्ग से बुधवार को 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में उक्त मार्ग से यह ट्रेन अहमदाबाद से बुधवार 13.55 बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 09.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
- फिर दौड़ेगी रीवा–चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन
कोविड–19 के चलते बंद की गयी रीवा–चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन 11751/52 का रीवा स्टेशन से पुनः परिचालन आगामी 5 अक्तूबर 2022 से हो रहा है । यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को रीवा से शाम 19.20 बजे चलकर सतना में 20.25 बजे एवं कटनी से रात 21.55 बजे एवं शहडोल में मध्य रात्रि 00.50 होते हुए दूसरे दिन सुबह 04.35 बजे चिरमिरी पहुंचेगी।
श्री विश्वास ने बताया कि इसी तरह पूर्व में संचालित कटनी–चिरमिरी-कटनी सवारी गाड़ी को मेमू स्पेशल ट्रेन न. 06617/18 में परिवर्तित कर इसका परिचालन भी 05 अक्तूबर 2022 से प्रारंभ हो रहा है। यह गाड़ी कटनी से दोपहर 15.20 बजे चलकर शाम 18.35 बजे शहडोल होते हुए रात 23.15 बजे चिरमिरी पहुंचेगी।
- महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर डी.आर.एम. श्री विश्वास ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करके दोनों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व रेल अधिकारियों ने संत निरंकारी चेरिटेबिल फाउन्डेशन सदस्यों के साथ स्टेशन परिसर के आस पास श्रमदान करते हुए पौधारोपण का कार्य भी किया। कार्यक्रम के अंत में रेलवे में सफाई कार्य करने वाले स्वच्छतावीरों को रेल अधिकारियों ने पुरस्कार और प्लास्टिक बैग के स्थान पर जूट के बैगों का वितरण भी किया।
- ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, मंडल के शाखा अधिकारी विश्व रंजन, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, जे.पी.सिंह, संजय मनोरिया, डॉ. मंजू नाथ, देवेश सोनी, पंकज दुबे, अख्तर महमूद यजदानी, मृत्युन्जय कुमार, अरविन्द पांडे आदि भी उपस्थित थे।
Post a Comment