जबलपुर। संस्कारधानी के उमरिया पिपरिया क्षेत्र में गरीबदास व्यायाम शाला के तत्वाधान में और समाजसेवी पहलवान रज्जन यादव के मार्गदर्शन में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए पहलवानों ने अपनी पहलवानी की जोर आजमाइश की और खिताब जीतकर इनाम और ट्रॉफी प्राप्त की। आयोजक रज्जन यादव ने बताया कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य पहलवानी कला को जीवित रखने और कुश्ती कला को आगे बढ़ाना है। उमरिया पिपरिया में आयोजित इस कुश्ती कला में रज्जन यादव ने जीतने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान की। दंगल को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।
दंगल में पहलवानों ने की जोर आजमाइश
अक्षर सत्ता
0
Post a Comment