हेल्पिंग हैंड्स ने बच्‍चों के साथ मनाई खुशियों की दीपावली



जबलपुर। दीपावली के पावन अवसर पर संस्‍कारधानी जबलपुर में हेल्पिंग हैंड्स एमपी 20 टीम द्वारा तिलवारा घाट व अन्‍य जगह पर बच्‍चों को पटाखे, मिठाई व कपड़े  वितरित कर दिवाली मनाई गई। हेल्पिंग हैंड्स एमपी 20 टीम द्वारा बच्‍चों व  जरूरतमंदों के साथ हर त्‍यौहार मनाकर खुशियां बांटते हैं। यह टीम लगभग 3 वर्षो से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है। इस टीम के प्रमुख सदस्‍य अभय द्विवेदी, पुष्‍पराज सिंह कुशवाहा, संतोष द्विवेदी, सारांश राजपूत, देवराज राजपूत, शिवम मरावी, दीपिका, नीलम, राम, प्रवीण, अक्षत आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post