महात्मा गांधी की जयंती पर एलआईसी एजेंटों ने किया संघर्ष का शंखनाद



जबलपुर। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया अपना 591 दिवस महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित अर्पित करते हुए मनाया। 

इस अवसर पर फेडरेशन के पवन कुमार जैन ने कहा कि वे अपने अभिकर्ता साथियों की हितों की रक्षा के लिए काम करेंगे। संगठन के कई पदाधिकारियों ने टाउन हॉल पर पहुंचकर गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने शंखनाद करते हुए कहा कि इरडा ने जो चार नीतियां बनाई हैं, वे एलआईसी एजेंटों के खिलाफ हैं, हम उसका हम विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि इरडा एलआईसी एजेंटों के हितों की रक्षा करते हुए इन नीतियों को वापस ले। 
  • विरोध दर्ज कराया 
इस मौके पर जबलपुर डिविजन से अजय सोनवने ने कहा कि जीवन बीमा निगम परिवार ऑल इंडिया प्रेसिडेंट डीएस शुक्ला के आह्वान पर जोनल बाडी और जबलपुर डिविजन आज हम सब यहां गांधी प्रतिमा के सामने उपस्थित होकर एक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें फेडरेशन के द्वारा आह्वान किया गया है कि इरडा एलआईसी एजेंटों के हितों के खिलाफ चार कानून पारित किए हैं, उसके विरोध में आज हम गांधी प्रतिमा के सामने उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।  
  • ये रहे उपस्थित 
कार्यक्रम के दौरान श्याम किशोर रजक, रतन लाल, प्रदीप कोरी, चंद्रभान विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم