सायना के ईकोथान मैराथन में दौड़े तीन सौ से ज्यादा धावक



कटनी। सायना इन्टरनेशनल स्कूल, कटनी में ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ थीम पर आयोजित मैराथन तीन सौ से ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया। इसका मुख्य उद्देश्य देश के बलिदानियों के प्रति समाज में सम्मान का भाव जगाना है। 10 किमी की यह मैराथन सायना किड्स से शुरू होकर समदरिया आभूषण चौक, पीडबल्यूडी कॉलोनी विश्राम बाबा रोड से होते हुए सायना इन्टरनेशनल स्कूल, झिंझरी, कटनी में संपन्न हुई। इस दौड़ का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार शर्मा ने ध्वज दिखाकर किया। ईकोथॉन में 13 संस्थाओं के धावकों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की। इस दौड़ में  अभिभावकों और शिक्षकों ने धावकों के मनोबल को बढ़ाया। 
  • मैराथन करण को प्रथम, जय यादव को द्वितीय और ध्रुव को तृतीय स्थान मिला 
मैराथन में करण सिंह चौहान मऊ ने प्रथम स्थान, सायना कटनी के जय यादव को द्वितीय स्थान और ध्रुव बिचपुरिया तिलक राष्ट्रीय स्कूल कटनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
  • बालिकाओं में अंकिता बडगैंया प्रथम, तुलसी द्वितीय और वर्षा तृतीय स्थान पर 
बालिकाओं में तिलक राष्ट्रीय स्कूल कटनी की अंकिता बडगैंया प्रथम, सायना स्कूल की तुलसी पटेल द्वितीय एवं सायना स्कूल की ही वर्षा नागर तृतीय स्थान पर रहीं।
वरिष्ठ वर्ग में सत्येंद्र शर्मा एवं शिवानी प्यासी पुरस्कृत किए गए। सेंटपॉल स्कूल की के.जी-2 की छात्रा अक्षिता अग्रवाल ने मैराथन पूरी करके रिकार्ड बनाया जिसे सायना ने विशेष रूप से पुरस्कृत किया।
  • प्रतिभागियों को मिले प्रमाण-पत्र 
सभी विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश तिवारी, प्रबंधक, एचडीएफसी बैंक) प्राचार्य ऋषि अरोरा ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
  • महात्मा गांधी व शास्त्री जी के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा
स्कूल के प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने वालों के लिए सबके हृदय में सम्मान होना चाहिए। महात्मा गांधी व शास्त्री जी के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।
  • सायना सदैव समाज सेवा के कार्यों में संलग्न
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश तिवारी ने भी सायना के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सायना सदैव समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के दौरान सायना के बच्चों और स्टाफ ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और सायना परिसर की साफ-सफाई कर कार्यक्रम को सफल बनाया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सायना में कार्यरत श्रमिकों और ग्रृुप डी कर्मचारियों को स्नेह पूर्वक भोजन कराकर कार्यक्रम को गति प्रदान की।

सायना स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. निधि पाठक ने अपने संदेश में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि नौ वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई यह मैराथन आज एक बड़े रूप में आप के सामने है। निश्चित रूप से हम अपने सद्प्रयासों में सफल हुए हैं। 

सायना के क्रीड़ा विभागाध्यक्ष दीपक बलयानी ने प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी मानसिक एवं शारीरिक दोनों क्षमताओं का विकास करते हैं, अतः इनमें सहभागिता कर स्वयं और समाज दोनों को लाभांवित करें। 

Post a Comment

أحدث أقدم