विकास कार्यों को जल्द पूरा करें : जिपं अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार

जिला पंचायत में हुई सामान्य प्रशासन की बैठक आयोजित 


बालाघाट। स्थानीय जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार  सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट ने सभापति के सभी सदस्यों से सामान्य रूप से चर्चा की एवं विभागों के अधिकारियों से उनके कार्यों की समीक्षा की। साथ ही जो रुके हुए विकास कार्य हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार ने कहा कि जिले में ग्रामीणों की समस्याओं को सुध लेते हुए अधिकारी काम करें और उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करें ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।

Post a Comment

और नया पुराने