तालाब पर कब्ज़ा करने एससी-एसटी क़े तहत दर्ज कराया मामला

मछुआ मजदूर सहकारी समिति फूटाताल ने सौंपा रांझी थाना प्रभारी को ज्ञापन


जबलपुर। मछुआ मजदूर सहकारी समिति फूटा ताल के सदस्यों ने अध्यक्ष ओम हरि कश्यप और समाजसेवी कोमल रैकवार के अगुवाई में रांझी थाने पहुंचकर एक ज्ञापन रांझी थाना प्रभारी को सौंपा। इस ज्ञापन में बताया गया कि बापू नगर बस्ती रांझी निवासी राजा सोनकर तालाब में जबरिया कब्जा करने की नीयत से समिति सदस्यों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करता है। राजा सोनकर ने षड़यंत्रपूर्वक मछुआ समिति के सदस्यों के खिलाफ रांझी थाने में एससी/एसटी क़े तहत मामला दर्ज कराया है। जिसको लेकर समिति सदस्यों में रोष व्याप्त है और इसी बात को लेकर समस्त मछुआ समिति के सदस्य रांझी थाने में पहुंचे और पूरी जानकारी थाना प्रभारी को दी।  

थाना प्रभारी ने शिकायत पर जांच उपरांत कार्रवाई की बात कही है। समिति सदस्यों ने कहा कि वह किसी भी दबाव में बिना आए अपने कार्य को करते रहेंगे और अगर थाना स्तर पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह एसपी से मुलाकात कर कर अपनी बात रखेंगे कर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर समिति सदस्य सहित हरि ओम कश्यप और समाजसेवी कोमल रैकवार सहित मछुआ मजदूर सहकारी समिति क़े कई सदस्य उपस्थित रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم