सुशील मोदी रोज कुछ नहीं बोलें तो अपच की बीमारी हो जाती है : शिवानंद तिवारी

नीतीश कुमार तेजस्वी को सत्ता सौंपेंगे या नहीं इसकी चिंता में उनको ( सुशील मोदी) दुबले होने की जरूरत नहीं है।


पटना। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी बेचैन आत्मा हैं। अगर रोज कुछ नहीं बोलें तो इनको अपच की बीमारी हो जाती है। तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार तेजस्वी को सत्ता सौंपेंगे या नहीं इसकी चिंता में उनको दुबले होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि लगभग पचास वर्ष पूर्व बिहार आंदोलन से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले सुशील मोदी अपनी राजनीति की ढलान पर हैं। नई उम्र के तेजस्वी की राजनीति तो अभी अपने उठान पर है। तिवारी ने कहा कि पद प्रतिष्ठा के लिहाज से अपने पचास वर्षों की राजनीतिक यात्रा में सुशील मोदी जी ने जो कुछ अब तक हासिल किया है।

वह सब तो तेजस्वी ने तैंतीस-चौंतीस वर्ष की उम्र में ही हासिल कर लिया है। इसलिए उनके सामने तो उड़ान के लिए सारा आकाश सामने है। सुशील जी भूल जा रहे हैं कि वे अब अतीत हैं तो तेजस्वी भविष्य। अब यह तेजस्वी पर निर्भर है कि वे अपने परिश्रम और लगन के द्वारा अपनी क्षमता का कितना विस्तार करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post