बरगी नगर में पारंपरिक तरीके से मनाया गया छठ पर्व



बरगी नगर l लोक आस्था और परम्परा के जीवंत पर्व, छठ के पवित्र अवसर पर बरगी बांध के जीरो टैंक घाट पर छठी मैया के पारंपरिक पूज विधि-विधान से की गई और  सुख, शांति और समृद्धि के लिए सूर्य देवता को अर्ध्य दिया गया। श्रीमती श्रीमती विश्व देवी ने बताया कि छठ पूजन के अवसर पर महिलाएं 24 घंटे का निराहार व्रत भी करती हैं। उगते हुए सूर्य के साथ व्रत तोड़ा जाता है। 2 दिन हर्षोल्लास में गुजरते हैं।
  • मेले का आयोजन

इस अवसर पर जीरो टैंक घाट पर चंडी, मेले का आयोजन भी पूर्व सरपंच पंचदेव महतो द्वारा करवाया गया इस अवसर पर सरपंच विश्व देवी महतो, एलिस पटेल, सोनम पटेल, अवधेश पटेल, मनोज महतो, संजय महतो, विनोद महतो, शिव शंकर साहू, संजय महतो, मुन्ना महतो और ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने