मानेगांव में सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ




जबलपुर। संस्कारधानी के मानेगांव स्थित साकेत विहार कॉलोनी पटेल नगर में सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद शोभायात्रा वापस आयोजन स्थल पर समाप्त हुई। 
  • भागवत कथा से होता है सबका कल्याण : भागवताचार्य पं. जुगल जी महाराज    
भागवताचार्य वृंदावन से पधारे पंडित जुगल जी महाराज ने बताया कि भागवत कथा के श्रवण पांसे ना सिर्फ भागवत का आयोजन करने वाले अपितु जिन जिन कामों में भागवत कथा पहुंचती है। उनका भी कल्याण होता है सादृश्य भागवत कथा के आयोजन में भागवत कथा के समस्त पाठों का वाचन एवं उसका सार श्रद्धालुओं को उपस्थित जनमानस को सुनाया जाएगा। 
  • पूर्वजों को भी मिलता है पुण्य : नारायण प्रसाद तिवारी
आयोजक नारायण प्रसाद तिवारी ने बताया कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य का जीवन खुशहाल होता है और भगवत भक्ति उसे प्राप्त होती है, उनके अधीनस्थ एवं समीपस्थ और उनके पूर्वजों को भी इसका पुण्य लाभ प्राप्त होता है। इसी उद्देश्य को रखकर 7 दिन की संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किया गया है। 18 अक्टूबर को भंडारे और पूर्णाहुति के साथ भागवत कथा का समापन होगा। तिवारी परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

और नया पुराने