ब्रिटेन के पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक




लंदन। ऋषि सुनक ने मंगलवार को बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले दिवाली के दिन उन्हें सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नया नेता चुना गया था। 42 वर्षीय सुनक 210 वर्षों में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं। वित्त मंत्री रह चुके सुनक एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं और ब्रिटेन के पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने लिज ट्रस की जगह ली है।

महाराजा से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि उन्होंने नयी सरकार बनाने के लिए महाराजा चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘हमारा देश रूस-यूक्रेन युद्ध व महामारी के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है... कुछ 'गलतियां' हुई थीं और उन्हें दुरुस्त करने के लिए उन्हें चुना गया है और गलतियों को ठीक करने का काम तुरंत शुरू हो रहा है।' 

सुनक ने कहा, ‘आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, मैं उनसे सहानुभूतिपूर्ण तरीके से निपटने का आपसे वादा करता हूं।'

पार्टी का नेता चुने जाने के बाद अपने पहले संबोधन में सुनक ने सोमवार को कहा था कि उनकी प्राथमिकता देश को एकजुट करने की होगी। उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश एक गंभीर आर्थिक चुनौती का सामना कर रहा है।

सुनक ने ऐसे समय सत्ता की कमान संभाली है, जब ब्रिटेन धीमी गति से विकास, उच्च मुद्रास्फीति, यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर ऊर्जा की कीमतों में बढ़ोतरी और बजट घाटा जैसे मुद्दों से जूझ रहा है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की वित्तीय विश्वसनीयता को कमजोर किया है।

Post a Comment

और नया पुराने