सरदार पटेल के जीवन को रेखांकित करती चित्र प्रर्दशनी का आयोजन



जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस चित्र प्रदर्शनी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं का सचित्र विवरण दिया गया है। 


चित्र  प्रदर्शनी का शुभारंभ स्वतंत्रता  सेनानी कोमल चंद जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीआरएम विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, अमितोज बल्लभ के साथ ही मंडल के शाखा अधिकारी विश्व रंजन, सुबोध विश्वकर्मा, मनीष पटेल, अभिराम खरे, आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी, सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी, अखिलेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। रेलवे स्टेशन पर आयोजित यह प्रदर्शनी 1 नवंबर को भी लोगों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इस अवसर इस मंडल के सांस्कृतिक दल द्वारा सुमधुर बैंड वादन और सांस्कृतिक दल द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुति किए गए।
दो दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रेल यात्रियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने देख कर प्रदर्शनी की सराहना की।

Post a Comment

और नया पुराने