जबलपुर। भारत के एकीकरण के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जबलपुर रेल मंडल एकता दिवस के रूप में मना रहा है। जिसके तहत सरदार पटेल के जीवन से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर किया गया है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी कोमल चंद्र जैन द्वारा आज सोमवार 31 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील सहित रेल्वे के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर लोगों से उपस्थित की अपील की है। यह प्रदर्शनी लोगों के लिए दो दिन तक खुली रहेगी।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर एकता दिवस का आयोजन
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें