मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी में जश्न



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (दायें) को बधाई देते शशि थरूर।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गये। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने यह घोषणा करते हुए बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को 1072 वोट मिले। चुनाव में कुल 9,385 वोट पड़े और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गये। वहीं मिस्त्री ने शशि थरूर टीम की शिकायत पर यह भी कहा कि थरूर की शिकायत का सार्वजनिक होना ठीक नहीं है, इसका बिंदुवार जवाब दिया जायेगा।

उधर शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकार कर ली और उन्हें बधाई दी। थरूर ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतिम फैसला खड़गे के पक्ष में रहा, कांग्रेस चुनाव में उनकी जीत के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। 

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है। उनका यह भी कहना था कि सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने और नेतृत्व प्रदान करने के लिए सभी, निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऋणी हैं। 

थरूर ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं।'

Post a Comment

أحدث أقدم