प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को धनतेरस पर कराया गृह प्रवेश



बरगी नगर l ग्राम पंचायत हरदुली बरगी नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभार्थियों को दीपावाली से पहले ग्रह प्रवेश करवाया गया l 

ग्राम रोजगार सहायक मनीष तिवारी ने बताया कि आज ग्राम के लाभार्थी राजेश नामदेव, विष्णु डेहरिया, महेश गिरी, राकेश गिरी, इंद्रभान डेहरिया का गृह प्रवेश हुआ।  इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती विश्वदेवी महतो, सुश्री रीना तेकाम, पूर्व सरपंच पंच देव महतो, राजा शर्मा जनपद नोडल अधिकारी, अनिल कुमार झारिया, सचिव रामदीन पटेल और दीपक सराठे की उपस्थिति रही l

Post a Comment

और नया पुराने