ग्राम हर्रई निगरी लोधी पिपरिया चौरई में बैठक आयोजित
बरगी नगर। कुर्मी क्षत्रिय समाज ब्लॉक बरगी के तत्वाधान में ग्राम हर्रई निगरी लोधी पिपरिया चौरई में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया कि 31 अक्टूबर को ग्राम नुनसर पाटन रोड पर सरदार पटेल की 21 फुट की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इसमें सभी बरगी क्षेत्र के कुर्मी स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पहुंचे और यह भी निर्णय लिया गया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष बरगी क्षेत्र के सभी कुर्मी ग्रामों में सरदार पटेल की जयंती मनाई जाएगी।
बैठक में समाज के वरिष्ठ और कुर्मी सेवा संस्थान टेस्ट के अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह पटेल, पूर्व नायक तहसीलदार कामता पटेल, कुर्मी क्षत्रिय समाज के जबलपुर जिला के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत जबलपुर उपाध्यक्ष विवेक पटेल, कुर्मी छत्रिय समाज ग्रामीण युवा अध्यक्ष अनिल पटेल, बरगी ब्लॉक अध्यक्ष कमला प्रसाद पटेल, युवा अध्यक्ष राजा पटेल, घनश्याम पटेल, पिपरिया सरपंच रामकेश पटेल, घाना सरपंच परम पटेल, उपसरपंच राजेश पटेल, सोहर पूर्व सरपंच गुलाब पटेल और बड़ी संख्या में कुर्मी पटेल समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
Post a Comment