उद्धव-शिंदे के हाथ से निकला ‘तीन-कमान’, शिवसेना का चुनाव चिन्ह जब्त



नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे खेमे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच तनातनी के बीच चुनाव आयोग ने शिवसेना का चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। इस तरह दोनों ही गुट आगामी चुनावों में शिवसेना पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 
 
आयोग का यह फैसला ठाकरे और शिंदे गुट की ओर से दाखिल जवाब के बाद सुनाया है। शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर उद्धव और शिंदे के बीच कई महीनों से खींचतान चल रही है। उद्धव ठाकरे जहां शिवसेना को अपने पिता की पार्टी बताकर अपना दावा ठोक रहे है, वहीं मुख्यमंत्री शिंदे का दावा है कि लोकतंत्र में पार्टी उसी की होती है, जिसके पास बहुमत होता है। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा हमारे पास है।

Post a Comment

और नया पुराने