कांग्रेस झूठ और नफरत के चक्र को तोड़ेगी : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बाद के चुनाव के प्रमाण पत्र की प्रस्तुति के लिए समारोह के दौरान एआईसीसी मुख्यालय में एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ‘सोलिल्लादा सरदारा' (अजेय नेता) के रूप में लोकप्रिय मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश की सबसे पुरानी पार्टी के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल ली है। हालांकि इस जिम्मेदारी को उनके लिए ‘कांटों का ताज' कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। बहुत साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले खड़गे एक साधारण कार्यकर्ता से अपने सियासी सफर की शुरुआत कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद खड़गे ने कहा, मुझे मालूम है कि यह एक मुश्किल समय है, कांग्रेस द्वारा स्थापित लोकतंत्र को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन लोगों से साथ आने की अपील करता हूं जो पार्टी से नहीं जुड़े हैं लेकिन लोकतंत्र को बचाना चाहते है। उदयपुर संकल्प पत्र के तहत पार्टी के 50 फीसदी पद 50 साल से कम उम्र के लोगों को सौंपने के प्रस्ताव पर अमल किया जाएगा यह मेरे लिए भावुक पल, एक मजदूर के बेटे और साधारण कार्यकर्ता को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेसियों का आभार जताना चाहता हूं।

उम्मीद है खड़गे के नेतृत्व में मजबूत होगी कांग्रेस : सोनिया

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बुधवार को शुभकमानाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रेरणा मिलेगी और वह लगातार मजबूत होगी। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलजुलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस ने कभी संकट के सामने हार नहीं मानी और आगे भी नहीं मानेगी। सोनिया गांधी ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि खड़गे जी से पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी, एक संदेश मिलेगा और इनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी। उनका कहना था, मैं बहुत प्रसन्न हूं। सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि आपने (नेता) अपने-अपने विवेक से जिन्हें (खड़गे) अध्यक्ष चुना है, वह एक अनुभवी नेता हैं, धरती से जुड़े हुए नेता हैं, अपनी मेहनत व समर्पण से एक साधारण कार्यकर्ता से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने