दशहरा : पुलिस चौकी का प्रभारी पूरी बरगी नगर की जनता पर पड़ गया भारी

शाम 6 बजे रावण दहन कराने पर अड़े चौकी प्रभारी ने रावण दहन के पहले ही देवी प्रतिमाओं का करा दिया विसर्जन, आक्रोशित भीड़ ने लगा दिए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे 
बरगी नगर दशहरा मैदान में वाद विवाद को लेकर चौकी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए बरगी विधायक संजय यादव। 

बरगी नगर l बरगी नगर का ऐतिहासिक दशहरा बरगी नगर के दुर्गा मंदिर दशहरा मैदान में अपने पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा था, पर देखते ही देखते उस समय हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब बरगी नगर चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने मनमानी करते हुए रावण दहन के पूर्व ही दर्जन भर से अधिक प्रतिमाओं को दशहरा मैदान के बाहर कर दिया और अपनी मर्जी से दुर्गा प्रतिमा को जल्द से जल्द विसर्जन करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया l इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया और ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा के धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ और मनमानी करने पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे दशहरा मैदान में ही लगाने शुरू कर दिए l देखते ही देखते बिना रावण के दहन हुए सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया l यह बरगी नगर के 27 साल के दशहरा के इतिहास में पहली बार हुआ l इसी बीच बरगी विधायक संजय यादव और भाजपा ग्रामीण के उपाध्यक्ष नीरज सिंह मौके पर पहुंचे तो दशहरा मैदान में मात्र 1 प्रतिमा ही शेष बची थी, जनता ने उन्हें इस पूरी घटना की शिकायत की और अपना आक्रोश व्यक्त किया विधायक द्वारा मौके पर चौकी प्रभारी को मंच पर बुलाया गया। चौकी प्रभारी के मंच के पास पहुंचते ही भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग कर डाली l
  • हर जगह करते रहे मनमानी
हर साल दशहरे को विधिवत मनाने के पूर्व दुर्गा मंदिर समिति में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाता है। जिसमें यह निर्णय लिया जाता है कि दशहरा कैसे मनाया जाना है। इस मीटिंग में चौकी प्रभारी को भी बुलाया गया था पर बैठक में पहुंचने के बाद आशुतोष मिश्रा ने किसी की भी बात नहीं मानी और ना समिति द्वारा तय किए गए किसी भी प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी और मीटिंग से उठ कर चले गए l चौकी प्रभारी पूरी मीटिंग में शाम 6 बजे रावण दहन की बात पर अड़े रहे, जिस पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह संभव ही नहीं है क्योंकि शाम 7:30 बजे तक तो प्रतिमाएं ही दशहरा मैदान में पहुंचती हैं। क्या प्रतिमाओं के पहुंचने के पहले ही रावण का दहन करवा देंगे ? पूरे घटनाक्रम को देखते हुए शुभम अवधिया, नवल विश्वकर्मा, पंकज चौरसिया, प्रकाश थापा, राजा ठाकुर, चेतन नागवंशी राहुल बर्मन मनोहर रजक सहित दुर्गा मंदिर समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। 
  • एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर की चौकी प्रभारी को हटाने की मांग 

बरगी नगर में दशहरा, दुर्गा प्रतिमा चल समारोह के दौरान चौकी प्रभारी द्वारा की गई मनमानी और धार्मिक भावनाओं से किए गए खिलवाड़ को लेकर नगर के कई जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया हैl एसपी कार्यालय में विभिन्न प्रतिनिधियों ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है l जिला पंचायत के सदस्य मुन्नीबाई, सावित्री झारिया, शुभम अवधिया, तथा उप सरपंच पंकज चौरसिया ने बताया कि बरगी नगर दशहरे के इतिहास में पहली बार किसी चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा द्वारा रावण दहन के पूर्व ही दुर्गा प्रतिमाओं को दशहरा मैदान से बाहर कर दिया। जिससे क्षेत्र के हर एक व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात लगा है। 
  • विभिन्न संगठनों ने दिया ज्ञापन
इसी कड़ी में बड़ी संख्या में बरगी से जबलपुर पहुँचे कई संस्था के लोगों द्वारा जबलपुर पुलिस अधीक्षक के नाम सीएसपी ओमती आर.डी. भारद्वाज को ज्ञापन सौंप कर प्रभारी को हटाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस बरगी ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अवधिया, हरदुली उपसरपंच पंकज चौरसिया, श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष भेजम सिंह, जिला पंचायत सदस्य मुन्नी बाई, जन अधिकार सेवा संघ अध्यक्ष पुनाराम पाठक, समाजसेवी सावित्री झारिया, चेतन नागवंशी, प्रकाश थापा, बल्लू साहू, सतीश रजक, आलोक त्रिपाठी, शनि ब्रम्हे, गोलू शिवेदी, बबलू विश्वकर्मा, दीपक खरे, देवेंद्र आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने