शराबबंदी के लिए बरगी क्षेत्र की महिलाओं ने खोला मोर्चा ..l

चौकी प्रभारी के संरक्षण में गांव-गांव में हो रही अवैध शराब की बिक्री 


बरगी नगर l बरगी नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव गांव में अवैध शराब की बिक्री को लेकर घर-घर में हो रही कलह, महिलाओं और बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने को लेकर आज जिला पंचायत की सदस्य मुन्नी बाई, हरदुली उप सरपंच पंकज चौरसिया, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शुभम अवधिया के नेतृत्व में महिलाओं और क्षेत्रीय नागरिकों ने बरगी थाना प्रभारी को रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा l इन सभी का आरोप है कि बरगी नगर चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा के संरक्षण में यह सब कारोबार फल-फूल रहा है। 

  • मगरधा पंचायत द्वारा ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित
ग्राम पंचायत मगरधा के सरपंच इंदर तिलकाम, नन्हे लाल रजक ने बताया कि अगस्त माह में ग्राम सभा मे प्रस्ताव पास कर शराब बन्द करने का आवेदन चौकी बरगी नगर में दिया गया परन्तु आज तक शराब बन्द नहीं हुई जिसे लेकर आज थाना प्रभारी के समक्ष ज्ञापन देकर शराब बंदी और चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की गईl

इस अवसर पर, जनपद सदस्य दयावती किशोर यादव, पुनाराम पाठक, राजकिशोर तिवारी, विकास खन्ना, अनिल मेहरा, फुला बाई, ममता बाई, पुत्तों बाई, रोशनी बाई, छोटी बाई, चेतन नागवंशी, हिम्मत झारिया, प्रकाश थापा शनि ब्रम्हे समेत कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने