मण्डला। जंगल से लगे हुए जुबानटोला के घरों में बाहर आंगन में हाथियों ने नुकसान पहुचाया, घरों के दरवाजों को तोड़ने का प्रयास किया, वहीं तीनों कच्चे घरों में बच्चों समेत करीब 17 ग्रामीण घर के अंदर फंसे हुए थे I जिनसे सतत संपर्क में रहते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी लतिका तिवारी उपाध्याय और मौके पर मौजूद गस्ती दल के वन रक्षक अभिषेक शुक्ला, ब्रजभान सिह कुल्हिया, बालसिंह ठाकुर, हरेंद्र चौरसिया, महेश पन्द्रों और सुरक्षा श्रमिक मानसिंह, हेमलाल की सूझ बूझ से मध्य रात्रि 1.30 बजे ग्राम चंगरिया में सुरक्षित रेस्क्यू कर ग्राम में सुरक्षित स्थल पर लाया गया I ग्रामीणों के साथ 3 माह का बालक और छोटे छोटे बच्चे भी थे ! सभी को हाथियों से सतर्क रहने, रात में जंगलों के पास न जाने, खेतों एवं कच्चे घरों में ना रुकने हेतु कहा गया I
मण्डला : वन कर्मियों की सूझ बूझ से बची 17 ग्रामीणों की जान, हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق