नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में पति की हत्या करने और शव के 22 टुकड़े करने के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया गया है। हत्या 30 मई को हुई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूनम थोड़े समय से ही उसके साथ थी और बेटा दीपक पूनम की पहली शादी से था। पूनम और दीपक ने अंजन दास के शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा और उन्हें पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया।
पूनम ने पुलिस को बताया कि दास के अवैध संबंध थे और यही हत्या के पीछे का कारण था। वहीं, एक एंगल यह भी आ रहा है कि महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या इस संदेह पर की कि उसकी बेटी, बहू पर बुरी नजर थी। पुलिस ने शव के 6 टुकड़े बरामद कर लिये हैं। आरोपियों ने तीन-चार दिनों में शव के टुकड़े कई जगह फेंके और खोपड़ी दफन कर दी।
पुलिस ने सोमवार को कहा कि यह मामला 28 वर्षीय युवक आफताब पूनावाला द्वारा कथित रूप से दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंकने के मामले के सामने आने के कुछ दिन बाद आया है।
एक टिप्पणी भेजें