बरगी नगर। ग्राम पंचायत हरदुली बरगी नगर के सरपंच सचिव को सफाई कर्मचारियों व अन्य 8 सूत्री मांगों को लेकर म०प्र० श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री नीरज बाल्मीक के नेतृत्व में बरगी ब्लाक अध्यक्ष गुलाम नबी ने 20 अगस्त को ज्ञापन सौंपा गया था। पंचायत द्वारा 1 माह हो जाने पर भी संगठन के लिखित में जबाब नहीं दिया गया। संगठन ने 26 सितम्बर को पुनः ज्ञापन के माध्यम से पंचायत व सभी विभागों को अवगत करते हुए कहा गया कि अगर सफाई कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो सफाई काम बंद कर हड़ताल कर देंगे। संगठन द्वारा 35 दिनों से हरदुली ग्राम पंचायत में सफाई काम बंद हड़ताल जारी रही। 35 दिनों बाद 2 नवम्बर को पंचायत सचिव रामदीन पटेल ने संगठन के पदाधिकारियों व सफाई कर्मचारियों को पंचायत बुलाकर 8 सूत्री मांगों का निराकरण कर लिखित रूप से पत्र दिया गया। सचिव द्वारा लिखित पत्र दिए जाने पर संगठन ओर सफ़ाई कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त की। निराकरण पत्र लेते समय समय विजय राजपूत उपाध्यक्ष बरगी ब्लाक, अनिता मेहतो, श्री राम मेहतो, इंद्रा बाल्मीक व आदि लोग उपस्थित रहे।
हरदुली पंचायत के सफाई कर्मचारियों की 35 दिनों बाद हड़ताल खत्म
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق