फाइल फोटो |
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपनी 27 वर्षीय लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत मंगलवार को चार और दिन के लिए बढ़ा दी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को श्रद्धा वालकर हत्या मामले के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट करने के लिये अदालत से इजाजत मिल गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूनावाला की पांच दिनों की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने उसकी हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की थी क्योंकि जांच अब भी जारी है। हमारे अनुरोध के आधार पर हमें आरोपी की चार और दिन की हिरासत मिली है जिससे और साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी।”
एक टिप्पणी भेजें