आफताब पूनावाला का होगा नार्को टेस्ट, रिमांड 5 दिन बढ़ा



नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत की अवधि पांच दिनों के लिए बढ़ा दी। इसके साथ ही अदालत ने पुलिस को आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी।

आरोपी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने यह कहते हुए वीडियाे कॉन्फ्रेंस के जरिये पेशी का अनुरोध किया था कि आरोपी को उपद्रवियों और धार्मिक समूहों से धमकी का सामना करना पड़ रहा है। न्यायाधीश ने आवेदन को स्वीकार करते हुए कहा था, ‘मुझे मामले की संवेदनशीलता और मीडिया कवरेज के बारे में जानकारी है, मुझे यह भी पता है कि लोग इस मामले पर ध्यान लगाये हुए हैं।'

पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा। शव के इन टुकड़ों को वह कई दिनों तक जंगल में अलग-अलग जगह फेंकता रहा। 

Post a Comment

أحدث أقدم