बरगी नगर। कार्यपालक अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रशासकीय न्यायाधीश मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार दिव्यांगजन भाई-बहनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण 9 नवंबर को प्रदान किए जाने है। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि नि:शुल्क उपकरण शिविर वितरण कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगी के उप स्वास्थ्य केंद्र ,ग्राम आरोग्य केंद्र बरगी नगर अस्पताल में सुबह 10:30 बजे से विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी चिन्हित हितग्राही अपने अपने उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के लिए प्रधान जिला न्यायधीश नवीन सक्सेना डालसा के सचिव उमाशंकर अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बरगी नगर के पैरा लीगल वालंटियर परवेज खान, परमानंद कतिया और बरगी नगर की समाजसेवी संस्था सच्चा प्रयास से किसी भी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है।
दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण वितरण 9 नवंबर को
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें