नान इंटरलाकिंग : जबलपुर से गुजरेंगी नागपुर की दुरंतो, शालीमार सहित अनेक ट्रेनें

रीवा से जबलपुर होकर इतवारी जाने वाली ट्रेन आज निरस्त  


जबलपुर। नागपुर रेल मंडल के इतवारी स्टेशन के नजदीक कालूमना स्टेशन से राजनांदगांव स्टेशनों के बीच साऊथ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे द्वारा इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का कार्य करने के कारण रेल प्रशासन द्वारा नागपुर जाने वाली कुछ यात्री गाडियों को रद्द तथा  कुछ गाडियों के मार्ग बदल दिए हैं। जिससे कि 09  मेल एक्सप्रेस एवं दुरंतो गाड़ियां जबलपुर स्टेशन से होकर गुजरेंगी। 

इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि उक्त कार्य के चलते रीवा से सतना, जबलपुर, नैनपुर, गोंदिया मार्ग से इतवारी (नागपुर) जाने वाली ट्रेन न. 11754/ 53 को आज 05  नवम्बर से 08 तक की अवधि के लिए निरस्त कर दिया गया है। 

इसी  तरह बिलासपुर से चलकर दुर्ग,नागपुर, भोपाल होकर भगत की कोठी जाने वाली ट्रेन न. 20843 सोमवार 07 एवं 08 नवम्बर को इस मार्ग के स्थान पर परिवर्तित रेल मार्ग पर बिलासपुर से न्यू कटनी जंक्शन, जबलपुर, इटारसी, भोपाल होकर भगत की कोठी जाएगी। श्री रंजन ने बताया कि बीकानेर–बिलासपुर ट्रेन न. 20 846 भी कल 06 एवं 08 नवम्बर को नागपुर न जाकर भोपाल से जबलपुर, कटनी होकर बिलासपुर जाएगी। इसी तरह कोरबा से अमृतसर जाने वाली गाड़ी न. 18237 एक्सप्रेस 07 एवं 09 नवम्बर को कोरबा से बिलासपुर, नागपुर की दिशा में न चलकर बिलासपुर से कटनी, सागर, वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई  स्टेशन होकर अमृतसर जाएगी तथा वापसी में भी इसी मार्ग पर चलेगी। 

हावड़ा से बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर होकर मुंबई जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस न. 12262 हावड़ा से 07  एवं 09  नवम्बर को चलकर बिलासपुर से परिवर्तित होकर कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा होकर मुंबई जाएगी। मुंबई से  06 एवं  08  नवम्बर को हावड़ा  वापसी में भी यह दुरंतो उक्त मार्ग पर जबलपुर से होकर चलेगी। श्री रंजन ने बताया कि पूना से हावड़ा के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस न. 12221 सोमवार 07  नवम्बर को पूना से मनमाड, भुसावल, नागपुर की जगह भुसावल से इटारसी, जबलपुर, न्यू कटनी जंक्शन होकर हावड़ा जाएगी।    

रेल प्रशासन ने शालीमार से मुंबई एल टी टी के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस  ट्रेन न. 18030 को भी 06 एवं 08 नवम्बर को संत्राकाची, टाटा नगर, बिलासपुर से जबलपुर लाकर इटारसी मार्ग से मुंबई ले जाया जायेगा तथा वापसी में भी इसे जबलपुर  मार्ग से उक्त अवधि में चलाया जायेगा। 

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उक्त गाड़ियों के अवागमन की जानकारी रेलवे के एप्प आदि से लेकर उक्त गाड़ियों में सफ़र करें, जिससे कि किसी भी परेशानी से बचा जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने