महिलाओं को सुरक्षित पर्यटन स्थल मुहैया कराने पर विचार विमर्श

जिला पंचायत सभागृह में सुरक्षित पर्यटन स्थल को लेकर कार्यशाला आयोजित

 
बालाघाट। मप्र शासन के प्रबंध संचालक एवं प्रमुख मप्र टूरिज्म बोर्ड एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान  में कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा, जिपं सीईओ विवेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला पंचायत में डीएटीसीसी के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्था (कार्ड) के परियोजना प्रमुख रामरतन अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। जिन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से पहले रिस्पांसिबल टूरिज्म और महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल की अवधारणा और उद्देश्यों की जानकारी साझा की। इसके बाद महिलाओं को सुरक्षित पर्यटन स्थल मुहैया कराने और क्या प्रयास किए जा सकते हैं पर सभी के विचार जाने।

कार्यशाला में उपस्थित जिला सीईओ ने भी परियोजना प्रमुख और उपस्थितों से आरटीएम के तहत जिले में चल रही गतिविधियों और कार्यशाला के विषय में पूरी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रामरतन मरावी ने बताया कि मप्र शासन महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए कृत संकल्पित है। मप्र टूरिज्म बोर्ड महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना का संचालन शासन के सहयोग से किया जा रहा है। सुरक्षित पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने में सभी विभागों की सहभागिता हो और एक मंच पर आकर सामूहिक रूप से प्रयास किए जाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। 

कार्यशाला में प्रमुख रूप से सीईओ विवेक कुमार, डीएटीसीसी नोडल अधिकारी विकास रघुवंशी, सहायक नोडल रवि पालेवार, सदस्य वीरेन्द्र सिंह गहरवार, प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, टूरिज्म मैनेजर एमके यादव, महेन्द्र नागेश्वर, नवजोत सिंह परिहार, अजय सिंह बैस, रानु राहंगडाले, वंदना चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم