गुना। कैंट थाना अंतर्गत कुसमोदा चौकी में बीती रात पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत होने के बाद जिला अस्पताल में रात 10 बजे से दो बजे तक परिजनों ने हंगामा कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। मंगलवार की सुबह अस्पताल में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया। उधर, पुलिस के पहरे में मृतक का शव जगनपुर चक ले जाया गया, लेकिन दोपहर 1.30 बजे मृतक के परिजनों ने एबी रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इधर, कलेक्टर ने न्यायिक जांच का फैसला लिया। तीन घंटे तक चले चक्काजाम के बाद जेएमएफसी मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से आधे घंटे तक बयान लिए।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात आठ बजे इंटरसिटी से आरोपितों के भोपाल से गुना आने की सूचना मिली। इसमें 19 नवंबर को दर्ज मामले का आरोपित इसराइल उर्फ इशरु पुत्र मुन्नाा खान निवासी गोकुल सिंह चक गुना स्टेशन पर उतरा। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह अपने घर जगनपुर चक जा रहा है, तो कुसमोदा पर पुलिस ने उसको आटो की चेकिंग की और इसराइल को उतारकर चौकी ले गई। हालांकि, पुलिस का कहना था कि उन्होंने आरोपित से पूछताछ करके आधार कार्ड मांगकर चेक किया, तो वह बेहोश हो गया। इसके बाद इसराइल को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मृतक के पिता ने कैंट थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना था कि उनसे 50 हजार रुपये की मांग की गई थी। वहीं उनके बेटे के साथ पुलिस ने मारपीट की थी, जिसकी वजह से उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई। जिला अस्पताल में बीती रात चार घंटे तक मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। इस दौरान भारी पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला अस्पताल में डाक्टरों के एक पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के बीच मृतक इसराइल उर्फ इशरु खान का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान भी मृतक के परिजनों ने हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर मृतक का शव जगनपुर चक उसके घर पुलिस पहरे में भिजवाया। उसके अंतिम संस्कार के लिए पांच थानों की पुलिस तैनात की गई, लेकिन आरोपित मृतक के स्वजनों ने पुलिस को चकमा देकर एबी रोड पर दोपहर 1.30 बजे शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उसके बाद पुलिस ने करीब 10 थानों के प्रभारी और पुलिस को तैनात कर दिया। हालांकि, चक्काजाम तीन घंटे बाद शाम 4.30 बजे तब खुला, जब न्यायिक जांच करने जेएमएफसी मोहित श्रीवास्तव पहुंच गए।
एक टिप्पणी भेजें