फड़बाज खुले आम खिला रहे जुआ, सट्टा पट्टी पर लग रहा दांव, कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति




मण्डला। बम्हनी में चल रहे जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर खाना पूर्ति की जा रही है जबकि जुआ सट्टा का कारोबार किसी से छुपा नहीं है। सरेआम सट्टा संचालित किया जा रहा है, जिसकी खबर स्थानीय पुलिस महकमे को होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कई क्षेत्रों में दबंगई से सट्टा पट्टी लिखी जा रही है, वहीं फड़बाज भी बेखौफ अपना फड़ चला रहे हैं। 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पर प्रतिदिन लाखों रुपयों का जुआ फड़ बैठता है जबकि अन्य फड़ों से भी अवैध कमाई की जा रही है। लालच में फंसकर कई लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं और बाद में इसमें फंसकर अपना सब कुछ भी गवां बैठते है। इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और अवैध कारोबार में लिप्त गिरोह के हौसले बुलंद हैं।
लग रहा लाखों का दांव
जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में धड़ल्ले से यह अवैध धंधा चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस के सुस्त पड़ते ही फड़बाजों का गिरोह सक्रिय हो गया है। नगर में सरेआम लाखों का दांव लग रहा है। कुछ थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में ही इस फड़ों का संचालन हो रहा है। खेल में होने वाले अवैध कमाई का कुछ हिस्सा थानों को भी भेजा जाता है। 
जुए का यह खेल अपराध को भी बढ़ावा दे रहा है। हर तरह के नशे के साधन यहां मौजूद होते हैं। इन फड़ों में लगने वाले दांव से शहर में अपराध बढ़ रहे हैं। चोरी, झपटमारी करने वाले अपराधी फड़ों पर पहुंचकर अपना दांव लगाते हैं। इसके अलावा रंगदारी मांगने वाले और लूटपाट करने वाले अपराधियों का भी जमावड़ा इन अड्डों पर लगता है। 

Post a Comment

أحدث أقدم