चौपाल में याद आए महात्मा गाँधी



जबलपुर। आजादी के आंदोलन में महात्मा गाँधी के योगदान को याद करते हुए पनागर विधानसभा के गुरु गोविंद सिंह पिपरिया वार्ड- क्र 76 में पनागर कांग्रेस के समन्वयक सुभाष पटेल के संयोजन में गाँधी चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गाँधी के सत्य और अहिंसा के आंदोलन ने भारत को पूरी दुनिया में सम्मान और एक अनूठी पहचान दिलाई है। आज पूरी दुनिया गाँधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धान्तों की ओर टकटकी लगाकर देख रही है।  
कार्यक्रम में एड. शंकर सिंह, लखनलाल बर्मन, रामकुमार साक्षी, श्याम लाल मिश्रा, भीमराज काछी, लटकन सिंह, संदीप मिश्रा, गणेशी बाई, चिरोजा बाई, जसोदा बाई, ओमवती बर्मन, सरस्वती बर्मन, तिजो बर्मन भाई, सुभद्रा बाई कुशवाहा, ममता बाई और सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم