जबलपुर। पनागर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड क्र. 76 क्षेत्र के कोल मोहल्ला मड़ई में गाँधी चौपाल का आयोजन करण गोंटिया द्वारा किया गया। चौपाल में वक्ताओं ने महात्मा गाँधी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की। इस मौके पर महात्मा गाँधी के पसंदीदा भजनों का गायन किया गया।
समन्वयक सुभाष पटेल, राजेंद्र बाल्मीक, एड. शंकर सिंह, गणेश कोल, मधु पाल सेंगर, एड. विजय सिंह, अतुल विश्वकर्मा, उजागर कोल, राजकुमार चक्रवर्ती, सियाराम कोल, सीताराम, कुंजीलाल, किरण कोल, लक्ष्मी कोल, रेखा कोल, चेतराम, हुब्बी लाल, राजकुमार कोल, उमेश कोल, अनिल कोल, अनुज कोल, नेहा बाई कोल, सिया भाई कोल, सत्तू भाई कोल, रिंकू कोल, मुकेश कोल, पप्पू कोल, नीतू कोल, पंकज कोल, उमेश कोल, राजू गोंटिया आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें