वायु प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली में कल से प्राइमरी कक्षाएं बंद




नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के मद्देनज़र दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद करने की घोषणा की है। आज यहां पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि प्राइमरी कक्षाएं बंद करने के साथ-साथ 5वीं से उपर की कक्षाओं की आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सरकार यातायात आड इवन करने पर भी विचार कर रहे हैं।

इससे पहले, भाजपा की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी नीत राज्य सरकार से दिल्ली में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश देने की मांग की थी। दिल्ली भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था कि ‘आप' सरकार बच्चों के जीवन से खिलवाड़ बंद करते हुए सभी स्कूल को बंद करे। 

पूनावाला ने कहा, ‘‘दिल्ली के अंशकालिक मुख्यमंत्री की तरह काम कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोगों को बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने शहर में प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं।'' दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार सभी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी नहीं करेगी तो पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। 

Post a Comment

أحدث أقدم